Social Sciences, asked by kennykipa7372, 1 year ago

केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?
(A) मस्की का लघु शिलालेख
(B) भाब्रू शिलालेख
(C) रानी का स्तम्भ लेख
(D) रूमिनदेई अभिलेख

Answers

Answered by ShiningSilveR
3

प्रश्न :

केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?

(A) मस्की का लघु शिलालेख

(B) भाब्रू शिलालेख

(C) रानी का स्तम्भ लेख

(D) रूमिनदेई अभिलेख

सही उत्तर :

(A) मस्की का लघु शिलालेख

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (A) मस्की का लघु शिलालेख

स्पष्टीकरण ⦂

मस्की का लघु शिलालेख स्तंभ वह स्तंभ है, जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट  बताया है। मस्की का लघु शिलालेख कर्नाटक के रायचूर गाँव में एक छोटा सा गाँव है। यहां से पुरातत्व खुदाई में एक शिलालेख मिला जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट घोषित दर्शाया गया है। इसे मस्की का लघु शिलालेख कहते हैं।

मस्की नामक यह जगह मस्की नदी के तट पर स्थित है। मस्की नदी तुंगभद्रा नदी की सहायक नदी है।

1919 की पुरातात्विक खुदाई अशोक का यह शिलालेख मिला। इसी एकमात्र शिलालेख में अशोक ने स्वयं को देवानांप्रिय के साथ-साथ मगध सम्राट अशोक के रूप में भी दर्शाया है।

Similar questions