Hindi, asked by jogaram788, 3 months ago

कुंवर नारायण द्वारा लिखे गए प्रबंध काव्य का नाम लिखो​

Answers

Answered by shishir303
11

¿ कुंवर नारायण द्वारा लिखे गए प्रबंध काव्य का नाम लिखो​...

➲ आत्मजयी

✎... कुंवर नारायण द्वारा लिखे गए प्रबंध काव्य का नाम ‘आत्मजयी’ है। इसकी रचना उन्होंने 1965 में की थी। कुंवर नारायण हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठाात्मक साहित्यकार रहे हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में अनेक के ग्रंथो, कविता संग्रह और निबंधों की रचना की है। उनका जन्म 19 सितंबर 1927 और मृत्यु 15 नवंबर 2017 को हुई थी। उनके द्वारा रचित रचनाओं में कविता संग्रह के रूप में चक्रव्यूह, अपने-सामने, कोई दूसरा नहीं, इन दिनों, कविता के बहाने, तीसरा सप्तक आदि हैं। खंडकाव्य या प्रबंध काव्य के रूप में आत्मजयी और वाजश्रवा के बहाने  का नाम प्रमुख है। कहानी संग्रह के रूप में आकारों के आसपास का नाम प्रमुख है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shankarlalsaini86277
3

Answer:

Kunwar Narayan dwara likhe Gaye prabandhan Kavya ka naam aatm jiye

Similar questions