India Languages, asked by akhila3148, 11 months ago

कुंवर प्रतापस्य माता का आसित?

Answers

Answered by shishir303
0

कुंवर प्रतापस्य माता का आसीत्?

उत्तर : कुंवर प्रतापस्य माता माणिककँवर आसीत्।

कुंवर प्रताप बारहठ केसरीसिंह बारहठस्य पुतः आसीत्

कुंवार प्रताप सिंह बारहठ केसरी सिंह बारहठ के पुत्र थे। उनका जन्म राजस्थान में सन 1893 ईस्वी में हुआ था> इनके पिता केसरी सिंह बारहठ थे। दोनों पिता-पुत्र भारत की स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी थे और अनेक कष्टों को सहते हुये इन्होंने संघर्ष किया। कई बार यह लोग जेल भी गये। इनका पूरा परिवार देश के स्वाधीनता संग्राम के लिए समर्पित था।

Similar questions