Hindi, asked by Akshat0161, 3 months ago

( क ) वर्षा ऋतु में चारों और हरियाली छा जाती है । हरियाली पद का परिचय है
1 हरियाली -भाववाचक संजा , पुलिंग , एकवचन , कर्ता कारक
2 हरियाली जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग एक वचन , कर्म कारक
3 हरियाली -भाववाचक संज्ञा स्त्रीलिंग , एकवचन , कर्ता कारक ।
4 हरियाली -भाववाचक संज्ञा बहुवचन , करण कारक ।​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

हरियाली पद का परिचय है : हरियाली - भाववाचक संज्ञा स्त्रीलिंग , एकवचन , कर्ता कारक ।

  • पद का परिचय : किसी दिए गए शब्द के संज्ञा , सर्वनाम विशेषण , क्रिया आदि के साथ संबंध बताना पद परिचय कहलाता है l पद परिचय वाक्य में प्रयुक्त शब्द का परिचय होता है कि उसका क्या संबंध है l
  • इसमें बताया जाता है कि उस शब्द या पद मे संज्ञा का कौन सा प्रकार है, इसमें विशेषण शब्द कौन हैं और उसका क्रिया के साथ क्या संबंध है l
  • जैसे - मोहन सोता है l इस वाक्य में मोहन का पद परिचय होगा : व्यक्तिवाचक संज्ञा , पुल्लिंग , एकवचन कर्ता कारक l
  • पद परिचय के भेद
  1. संज्ञा संबंधी पद परिचय
  2. सर्वनाम संबंधी पद परिचय
  3. विशेषण संबंधी पद परिचय
  4. कारक संबंधी पद परिचय
  5. क्रिया संबंधी पद परिचय
  6. अव्यय संबंधी पद परिचय

For more questions

https://brainly.in/question/1335420

https://brainly.in/question/15646148

#SPJ3

Similar questions