क
वसीयत का रहस्य या गीता का मर्म कहानी का सार अपने शब्दों में
लिखो।
Answers
वसीयतनामे का रहस्य कहानी का सार
‘वसीयतनामा का रहस्य’ कहानी में एक वृद्ध किसान अपनी वसीयत मरने से एक वसीयत करके जाता है, जिसमें जिसमें वह अपनी जायदाद अपने तीन पुत्रों में बांटने की बात कह लिखकर जाता है, जबकि वास्तव में उसके चार पुत्र थे। इसी कारण विवाद पैदा हो गया कि किसान के तो चार पुत्र थे, लेकिन वह अपनी जायदाद तीन पुत्रों में बांटने को कहा गया। लेकिन वसीयतनामा उसने यह नहीं लिखा था कि वे तीन पुत्र कौन से हैं। इस कारण यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई कि वह चौथा पुत्र कौन सा है, जिसे जायदाद नहीं मिलनी है, क्योंकि चारों पुत्रों में से कोई भी अपना हक छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। दरअसल किसान का एक पुत्र बेहद नालायक था, जिसे किसान पसंद नही करता। चूँकि वसीयतनामे में उसने किसी का नाम नही लिखा था, इसलिये ये भ्रम की स्थिति हो गई कि उस पुत्र की पहचान कैसे की जाये।
गाँव के पंचों द्वारा इस समस्या का कोई समाधान ना मिलने पर सब लोग महाराजा के पास गए और महाराजा ने इसका समाधान करने के लिए चारों पुत्रों में से सब पुत्रों को अलग अलग ले जाकर एक-एक तलवार देकर कहा कि वह अपने शेष तीनों भाइयों की हत्या कर दे, इससे उसे सारी जायदाद मिल जाएगी। ये बात सुनकर तीन पुत्रों ने तो ऐसा करने से मना कर दिया, लेकिन छोटा पुत्र यह करने के लिए तैयार हो गया। इससे राजा को यह निर्णय लेने में आसानी हो गई कि यही चौथा पुत्र है, जिसे किसान अपनी जायदाद नहीं देना चाहता। इस तरह वसीयतनामे की समस्या का समाधान हो गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
vasiyatname kar raha importance short story