Hindi, asked by bs051541, 6 months ago

कावतास
1. हर तरह की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना
चाहते?​

Answers

Answered by anujkumar9814
4

Answer:

हर तरह की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते? उत्तर:- पक्षी के पास पिंजरे के अंदर वे सारी सुख सुविधाएँ है जो एक सुखी जीवन जीने के लिए आवश्यक होती हैं, परन्तु हर तरह की सुख-सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते क्योंकि उन्हें बंधन नहीं अपितु स्वतंत्रता पसंद है।

Answered by ritikasinghharshjeet
1

Explanation:

पंछी आजाद रहने वाला पक्षी है जिसे आजादी प्रिय है अगर उससे कोई कैद कर ली तो उससे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता जिस तरह हमें अपनी आजादी की इच्छा रहती है हम किसी के गुलाम नहीं रहना चाहते ठीक उसी तरह ही पक्षी को भी पक्षी को सभी सुख-सुविधाओं देने के बावजूद भी वे पिजड़े में रहना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें आसमान में उड़ना खुले आसमान में विचरण करना पसंद है

hope it will help you

thanks you ❤️

follow

make it brilliant points

Similar questions