Hindi, asked by InaayaImam, 10 months ago

केवटराज ने देवव्रत के समक्ष विवाह की प्रमुख शर्त क्या रखा?

Answers

Answered by kaurgursimran02
3

भीष्म प्रसिद्ध कुरुवंशी महाराज शांतनु के पुत्र थे। भगवती गंगा उनकी माता थीं। उनके जन्म के पीछे एक कथा है। गंगाजी ने शांतनु से विवाह के लिए यह वचन लिया कि वे कभी भी उनके किसी कार्य-व्यवहार पर कोई रोक-टोक नहीं करेंगे। शादी के बाद उनके सात पुत्र हुए, पर उन सभी को गंगाजी ने अपनी धारा में प्रवाहित कर दिया। आठवें बालक को जब गंगा जी प्रवाहित करने चलीं, तब शांतनु संयम न रख सके। उनके रोकने से वचन भंग हो गया और गंगा जी उन्हें छोड़कर चली गईं। बच गया आठवां पुत्र देवव्रत ही भीष्म बना।

Similar questions