क्या अंग्रेजों ने भारत में कुछ सकारात्मक योगदान भी दिया था? विवेचना करें।
Answers
Answer:
हां, अंग्रेजों ने भारत में कुछ सकारात्मक योगदान भी दिया था।
सड़कों का निर्माण :
अंग्रेजों ने भारत में सड़के विकसित की है जिससे दूर के इलाकों से माल बाज़ार तक लाना और ले जाना आसान हो गया । वर्षाकाल आदि में माल आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना आसान हो गया।
रेलों का निर्माण :
1850 में अंग्रेजों ने भारत में रेलवे का आरंभ किया जिससे भारतीयों को लंबी दूरी की यात्रा करने में आसानी हुई और भारतीय कृषि के व्यवसायीकरण को बढ़ावा मिला।
विदेशी व्यापार :
अंग्रेजों ने भारत को न केवल आंतरिक व्यापार बल्कि विदेशी व्यापार के लिए भी प्रेरित किया।
कृषि का व्यवसायीकरण :
कृषि के व्यवसायीकरण से कृषि क्षेत्र में नकदी फसलों का उत्पादन अधिक हो गया।
उद्योगों का निर्माण :
अंग्रेजों ने बीसवीं शताब्दी के आरंभ में आयरन एवं स्टील ,चीनी, सीमेंट, कागज़ आदि उद्योगों का निर्माण किया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
स्वतंत्रता के समय भारत के समक्ष उपस्थित प्रमुख आर्थिक चुनौतियों को रेखांकित करें।
https://brainly.in/question/12323633
भारत में प्रथम सरकारी जनगणना किस वर्ष में हुई थी?
https://brainly.in/question/12323636
Explanation:
han angrejo Ne Bharat Mein Kuchh sakaratmak yogdan Bhi Diya Tha