क्या अंतरिक्ष में गिर गई है सारी गेंदे
क्या दीमकों ने खा लिया है,
सारी रंग बिरंगी किताबों को।
क्या काले पहाड़ के नीचे दब गए हैं सारे खिलौने
क्या किसी भूकंप में ढह गई हैं,
सारे मदरसों की इमारतें।
क्या सारे मैदान सारे बगीचे और घरों के आंगन
खत्म हो गए हैं एकाएक।
(क) कवि गेंदों के खत्म होने का प्रश्न उठा कर क्या कहना चाहता है?
(ख) कभी रंगीन किताबें ,गेंदे ,खिलौने ,मदरसे ,मैदान, बगीचे ,आंगन क्यों चाहता
(ग) काले पहाड़ किसके प्रतीक हैं?
Answers
(क) कवि गेंदों के खत्म होने का प्रश्न उठा कर क्या कहना चाहता है?
► कवि गेंदों के खत्म होने का प्रश्न उठा कर यह कहना चाहता है कि क्या बच्चों के लिए खेलने के सारे साधन खत्म हो गए हैं। क्या बच्चे की जिस गेंद से खेला करते थे, वह क्या अंतरिक्ष में खो गई हैं, जो बच्चे खेलने-कूदने की उम्र में काम पर जा रहे हैं।
(ख) कवि रंगीन किताबें, गेंदे, खिलौने, मदरसे, मैदान, बगीचे, आंगन क्यों चाहता है।
► कवि रंगीन किताबेंर, गेंदे, खिलौने, मदरसे, मैदान, बगीचे, आंगन इसलिये चाहता है, ताकि बच्चे इनमें पढ़े-खेले और अपने बचपन को बच्चों की तरह स्वाभाविक रूप से जियें ना कि इस कोमल नाजुक उम्र में काम पर जायें।
(ग) काले पहाड़ किसके प्रतीक हैं?
► काले पहाड़ उस सामाजिक कुव्यवस्था और शोषण का प्रतीक हैं, जिसके कारण बच्चों को पढ़ने और खेलने-कूदने की कोमल आयु में काम पर जाना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कवि ने समय की भयानक पंक्ति किसे कहा है और क्यों?
https://brainly.in/question/22490476
..........................................................................................................................................
बच्चों के खिलौने कहां दब गए
https://brainly.in/question/25704288
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
क्या अंतरिक्ष में गिर गई है सारी गेंदे