क्या आज के समय में रामचंद्र शुक्ल द्वारा बताए गए आदर्श मित्र को प्राप्त कर पाना संभव है
Answers
¿ क्या आज के समय में रामचंद्र शुक्ल द्वारा बताए गए आदर्श मित्र को प्राप्त कर पाना संभव है ?
✎... आज के समय में आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा बताए गए आदर्श मित्र को प्राप्त करना असंभव तो नहीं लेकिन कठिन अवश्य है, क्योंकि आजकल आज के समय में ऐसे मित्र बहुत कम पाए जाते हैं, जिनमें आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा बताए गए आदर्श मित्र के सभी गुण हों। लेखक ने बताया है कि एक आदर्श मित्र ऐसा होना चाहिए जो अच्छे या बुरे समय दोनों समय साथ दें। जो सही मार्गदर्शन दिखाएं और गलत राह पर चलने से रोके।
आज का युग दिखावे का युग हो गया है, लेखक ने जो गुण बताए हैं वह व्यक्ति के आंतरिक गुण होते हैं, लेकिन आज के एक बार दिखावे के युग में मित्रता का चुनाव करते समय लोग बाहरी गुणों की ओर अधिक ध्यान देते हैं अर्थात मित्र के सुंदरता, आकर्षकता, उसकी शैली और धन आदि पर अधिक ध्यान देते हैं। इसी कारण वह मित्र के आंतरिक गुणों को नहीं परख पाते।
आज के समय में आदर्श मिल असंभव तो नहीं, लेकिन कठिन अवश्य है क्योंकि दिखावे के इस युग में एक आदर्श मित्र के आंतरिक गुणों की पहचान ही नहीं हो पाती और हम केवल बाहरी गुणों पर मोहित होकर मित्र बना लेते हैं, जिसका बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
मित्रता' निबंध के अनुसार उच्च आकांक्षा वाला चंद्रगुप्त युक्ति और उपाय के लिए किसका मुँह ताकता था?
http://brainly.in/question/42956958
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○