Science, asked by maahira17, 10 months ago

क्या आप ऐसी आकृति बनाने के बारे में सोच सकते हैं जो एक ढंग से रखे जाने पर वृत्ताकार छाया बनाए तथा दूसरे ढंग से रखे जाने पर आयताकार छाया बनाए|

Answers

Answered by nikitasingh79
4

हां, हम ऐसी आकृति बनाने के बारे में सोच सकते हैं जो एक ढंग से रखे जाने पर वृत्ताकार छाया बनाए तथा दूसरे ढंग से रखे जाने पर आयताकार छाया बनाए।

किसी बेलनाकार डिब्बे की उर्धावाकार दिशा में छाया आयताकार होगी और क्षितिज दिशा में छाया में वृत्ताकार होती है।

Explanation:

  • छाया के निर्माण के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है। प्रकाश का एक स्रोत, एक वस्तु और एक स्क्रीन(परदा) ।
  • छाया का आकार प्रकाश के स्रोत की दूरी और उस कोण पर निर्भर करता है जिस पर प्रकाश किरणें वस्तु पर पड़ती हैं।
  • यदि प्रकाश का स्रोत वस्तु के करीब है, तो एक बड़ी छाया बनती है अगर प्रकाश का स्रोत वस्तु से दूर है , तो छोटी छाया बनती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (प्रकाश- छायाएँ एवं परावर्तन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15573808#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

1. नीचे दिए गए बॉक्सों के अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करके एक ऐसा वाक्य बनाइए जिससे हमें अपारदर्शी वस्तुओं के बारे में जानकारी मिलने में सहायता हो सके।

https://brainly.in/question/15574417#

2. नीचे दी गई वस्तुओं अथवा पदार्थों को अपारदर्शी, पारदर्शी अथवा पारभासी तथा दीप्त अथवा अदीप्त में वर्गीकृत कीजिए:

वायु, जल, चट्टान का टुकड़ा, ऐलुमिनियम शीट, दर्पण, लकड़ी का तख्ता, पॉलीथीन शीट, CD, धुआँ, समतल काँच की शीट, कुहरा, लाल तप्त लोहे का टुकड़ा, छाता, प्रकाशमान

…………..

https://brainly.in/question/15574456#

Answered by Anonymous
1

Explanation:

 \:  \:

उत्तर:- जी हाँ । यदि एक मध्यम माप का टयूब जैसा सिलिन्ड्रिकल डिब्बा लें जिस का एक छोर बन्द हो और दूसरे छोर पर ढक्कन हो तो ऐसी दो तरह की छायाए बन सकती हैं । जब डिब्बे को दोनों हाथों में दोनों छोरों से पकड़ेगें और प्रकाश या धूप उूपर की तरफ से होगी, तो आयताकार छाया बनेगी । जब डिब्बे को सीधा पकड़ेंगे और प्रकाश या धूप ऊपर के छोर पर होगी तो वृत्ताकार छाया बनेगी ।

Similar questions