क्या आप ऐसी स्थिति के बारे में सोच सकते हैं, जहाँ पर हम जानबूझकर किसी जाति को विलुप्त करना चाहते हैं? क्या आप इसे उचित समझते हैं?
Answers
एक ऐसी स्थिति जहां पर हम जानबूझकर किसी जाति को विलुप्त करना चाहते हैं निम्न प्रकार से है :
जब कोई जीव जंतु व पादप जाति स्थानीय पादपों और जंतुओं को जोकि लाभप्रद होती है, कष्ट पहुंचाने लगे तब ऐसी जातियों को नष्ट कर दिया जाता है।
उदाहरण : मत्स्य पालन में जो घरेलू मछलियां व्यावसायिक रूप से लाभप्रद थी , उनमें अफ्रीकन कैटफिश के आने पर आर्थिक रूप से फायदेमंद मछलियां नष्ट होने लगी, तब अफ्रीकन कैटफिश को समाप्त करना आवश्यक हो गया। इस प्रकार जरूरी होने पर ही नकारात्मक प्रभाव वाली पादप व जंतु जाति को नष्ट किया जाता है।
हम जानबूझकर किसी जाति को विलुप्त करना चाहते हैं हम इसे उचित नहीं समझते हैं अगर कोई जाति किसी दूसरी जाति के लिए खतरा उत्पन्न करती है तो उस जाति को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर देना चाहिए। किसी जाति को नष्ट करना उचित नहीं है उसका हमारे लिए उसका आर्थिक मूल्य नहीं हो तब भी हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि हम उनकी देखभाल करें और विश्व की जैविक धरोऐ को आने वाली पीढ़ियों के लिए रखें।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव-विविधता एवं संरक्षण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15041082#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
पादपों की जाति विविधता (22 प्रतिशत) जंतुओं (72 प्रतिशत) की अपेक्षा बहुत कम है; क्या कारण है कि जंतुओं में अधिक विविधता मिलती है?
https://brainly.in/question/15042140#
पारितंत्र सेवा के अंतर्गत बाढ़ व भू-अपरदन (सॉयल-इरोजन) नियंत्रण आते हैं। यह किस प्रकार पारितंत्र के जीवीय घटकों (बायोटिक कंपोनेंट) द्वारा पूर्ण होते हैं?
https://brainly.in/question/15042114#
Answer:
जब कोई जीव जंतु व पादप जाति स्थानीय पादपों और जंतुओं को जोकि लाभप्रद होती है, कष्ट पहुंचाने लगे तब ऐसी जातियों को नष्ट कर दिया जाता है।