Economy, asked by momumomali4431, 11 months ago

क्या आप गाँव में रह रहे हैं? यदि आपको ग्रामपंचायत को सलाह देने को कहा जाय तो आप गाँव की उन्नति के लिए किस प्रकार के क्रियाकलाप का सुझाव देंगे, जिससे रोजगार सृजन भी हो।

Answers

Answered by kavitabansal780
3

Answer:

main gram Panchayat ko gaon ke Vikas keesara dungi main use yah kahana chahungi ki vah school ki padhaai aur Vidyalay aur uski dekhbhal hospitals ine sab ki ki jaanch sahit kaise karen

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

हां, मैं गाँव में रह रहा हूं। मैं  ग्रामपंचायत को गाँव की उन्नति के लिए निम्नलिखित क्रियाकलापों का सुझाव दूँगा जिससे रोज़गार सृजन भी हो :  

(1) रोजगार गारंटी अधिनियम (2)  मजदूरी रोजगार कार्यक्रम (3) स्वरोजगार कार्यक्रम  (4) सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जैसे स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।  यह कार्यक्रम गांव में स्वरोजगार दिलाने का सबसे अच्छा कार्यक्रम है। इसके अतिरिक्त गांव में बूढ़ों, विधवाओं आदि के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाए जा रहे निर्धनता निवारण कार्यक्रमों की सलाह पंचायत वासियों को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त गांव  में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नालियों, सड़कों आदि के बारे में भी सलाह दी जा सकती है । इन सब से गांव वाली वाले अपनी कार्यकुशलता को बढ़ा सके और गांव की उन्नति हो सके।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

विक्टर को दिन में केवल दो घंटे काम मिल पाता है। बाकी सारे समय वह काम की तलाश में रहता है। क्या वह बेराजगार है? क्यों? विक्टर जैसे लोग क्या काम करते होंगे?

https://brainly.in/question/12325314

क्या औपचारिक क्षेत्रक में ही रोजगार का सृजन आवश्यक है? अनौपचारिक में नहीं? कारण बताइए।

https://brainly.in/question/12325312#

Similar questions