Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

क्या आप इस रेखाचित्र को एक शीर्षक दे सकते हैं? इस रेखाचित्र से आप संचार माध्यम और बड़े व्यापार के परस्पर संबंध के बारे में क्या समझ पा रहे हैं?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
12

इस रेखाचित्र का एक शीर्षक :  

संचार माध्यम एवं बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान

अथवा

अपने उत्पादों को बढ़ावा देने का साधन

इस रेखचित्र से हमें पता चलता है कि संचार माध्यम और बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों में परस्पर बहुत घनिष्ठ संबंध है । संचार माध्यम विज्ञापनों द्वारा उत्पादों को बढ़ावा देते हैं और लोग केवल वही उत्पाद ख़रीदना पसंद करते हैं जो उन्होंने संचार माध्यमों में देखे होते हैं । दूसरी ओर , विज्ञापन संचार माध्यम की आय के स्रोत हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (संचार माध्यमों को समझना ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14557766#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

प्रजातंत्र में संचार माध्यम किस प्रकार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?

https://brainly.in/question/14557938#

आप पढ़ चुके हैं कि संचार माध्यम किस प्रकार एजेंडा बनाते हैं। इनका प्रजातंत्र में क्या प्रभाव पड़ता है? अपने विचारों के पक्ष में दो उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/14557990#

Similar questions