Science, asked by maahira17, 11 months ago

क्या आप किसी पौधे की पत्ती की छाप को देखकर यह पहचान कर सकते हैं कि उसकी जड़ मूसला जड़ होगी अथवा झकड़ा जड़? कैसे?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

हां, हम किसी पौधे की पत्ती की छाप को देखकर यह पहचान कर सकते हैं कि उसकी जड़ मूसला जड़ होगी अथवा झकड़ा जड़।  

Explanation:

  • यदि किसी पौधे की पत्ती में जालिका रूपी शिरा-विन्यास (reticulate venation) हो तो उसकी जड़े मूसलाधार (tap root) होंगी।
  • यदि किसी पौधे की पत्ती का शिरा-विन्यास समानांतर शिरा विन्यास (parallel venation) है तो उसकी जड़े रेशेदार (fibrous) होगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्� मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पौधों को जानिए ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15532301#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

7. यदि किसी पौधे की पत्ती में जालिका रूपी शिरा-विन्यास हो तो उसकी जड़े किस प्रकार की होंगी?

https://brainly.in/question/15532666#

6. यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास किस प्रकार का होगा?  

https://brainly.in/question/15532618#

Answered by Anonymous
3

Explanation:

उत्तर: किसी पौधे की पत्ती की छाप को देखकर यह पहचाना जा सकता है कि उसकी जड़ मूसला जड़ होगी अथवा झकड़ा जड़। जब एक पत्ती को कागज पर रखकर छापा जाता है तो इन रेखित संरचनाओं में शिराओं का छाप उभरकर आता है। अगर इन पत्तियों का छाप जालिका रूपी शिरा-विन्यास की तरह उभरा हो तो उसकी जड़ें मूसला जड़ होंगी।

Similar questions