Hindi, asked by Rohitkrrana2006, 1 month ago

क्या आपके आस-पास कोई ऐसा वृक्ष है, जो आपके लिए परिवार के सदस्य जैसा हो? उस वृक्ष का विवरण दीजिए। hindi me​

Answers

Answered by UnknownWe2006
12

परिवार में माता-पिता व सगे-संबंधियों के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन अब एक ऐसे सदस्य की इंट्री होने वाली है जिसके बारे में आजतक नहीं सुना होगा। यह सदस्य न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य की हिफाजत करेगा बल्कि आसपास के माहौल को भी सुंदर बनाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं पेड़-पौधों की, जिनकी संख्या धरा पर दिनोदिन कम होती जा रही है। अगर अभी हम इसे परिवार का सदस्य बनाने से कतरा गए तो आनेवाला समय हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यह पहल की है जनकपुरी पश्चिम के निगम पार्षद नरेंद्र चावला ने।

Similar questions