क्या आपको अपने द्वारा की गई कोई शरारत याद है, उसे अपने किसी दोस्त / सहेली से ख़त लिखकर साझा कीजिए |
Answers
Answered by
10
बचपन में की गई शरारत को याद करते हुए दोस्त को पत्र ऐसे लिखें:
आदर्श नगर,
रामपुर,
पटना
24 मार्च, 2020
प्रिय अमन,
मुझे आज तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और हैं जानकर हर्ष हुआ कि तुम वहां कुशल से हो तथा तुम्हारी पढ़ाई भी अच्छी चल रही है।
मुझे आज बैठे बैठे बचपन के दिन याद आ गए। हम दोनों मिलकर कितना खेला करते थे। वो पास वाली आंटी के घंटी को बजाने वाली शरारत याद है? कितना मजा आता था जब हम घंटी बजा कर भाग जाते थे और वो आंटी जब आती थी तो कोई नहीं मिलता था।
अब वो दिन तो लौट कर नहीं आ सकते लेकिन उन यादों को ताजा कर खुशी मिलती है। बाकी बातें मिलने पर करेंगे।
तुम्हारा दोस्त,
समीर
Answered by
1
hey thanks for following me sis / bro
btw I'm varshini nice to meet you
Similar questions