क्या आपको घर में, विद्यालय में किसी से ईर्ष्या होती है ?क्यों?
Answers
अब मुझे घर में किसी से ईर्ष्या नहीं होती परन्तु जब मैं छोटी थी तब मुझे अपने छोटे भाई से ईर्ष्या होती थी।
• जब मै छोटी थी तब मुझे अपने छोटे भाई से ईर्ष्या होती थी क्योंकि वह बहुत छोटा था तो सभी उसे बहुत प्यार करते थे, मम्मी पापा हर वक्त उसे साथ लेकर घुमाते थे, वे कहते कि तुम्हे तो स्कूल की पढ़ाई करनी है , यह छोटा है इसलिए इसे साथ के जाएंगे।
• स्कूल में मुझे किसी से ईर्ष्या नहीं होती थी क्योंकि मै पढ़ाई करने में बहुत अच्छी थी। मै हमेशा प्रथम आती थी तथा सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं मुझे बहुत प्यार किया करती थी।
• घर में भी जब मै बड़ी हुई मुझे समझ आ गई की छोटे बच्चो को अतिरिक्त साथ की जरूरत होती है। मुझे भी सभी घर में बहुत प्यार करते थे।
• मेरे विचार से हमें किसी से भी कभी भी ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए, सभी की अपने भाग्य के अनुसार कुछ भी मिलता है ईर्ष्या करने से दूसरों की चीजे हमें मिल तो नहीं जाएंगी अथवा हमारा भाग्य तो नहीं बदल जाएगा इसलिए को भी मिला है उसी में खुश रहना चाहिए।