क्या आपके किसी परिचित को घुमक्कड़ ई यायावरी का शौक है उनके इस शौक का उसकी पढ़ाई का आदि पर क्या प्रभाव पड़ा लिखिए
Answers
Answered by
6
जी हां, मेरे चचेरे भाई को घूमने फिरने का बहुत शौक है। उसके इस शौक का उसकी पढ़ाई का आदि पर को प्रभाव पड़ा वह निम्न प्रकार से बताया गया है।
- मेरे चचेरे भाई को विभिन्न जगहों पर घूमने जाने का शौक है, जब भी देखो वह आज इस जगह गया, आज उस जगह गया ।
- उसकी इस आदत से मेरे चाचा व चाची परेशान रहते है। इस घूमने कर शौक के कारण पैसे तो खर्च होते ही है, पढ़ाई व समय की भी हानि होती है ।
- जब वह दसवीं कक्षा में था, तब चाचा व चाची ने उसे सर्वोत्तम क्लासेज में प्रवेश दिलाया जिससे वह दसवीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो।
- क्लासेज के बाद वह घूमने फिरने , यहां वहां चला जाता था, उस वक्त उसकी मित्रता कुछ गलत दोस्तों से हो गई जिसके कारण उसकी पढ़ाई का भी बहुत नुक़सान हुआ।
- अच्छे अंक लाना तो दूर वह दसवीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त कर जैसे तैसे उत्तीर्ण हुए, मेरे चाचा व चाची की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
- इस घटना के बाद उसे समझ आने लगी व उसने वादा किया कि अब वह पढ़ाई में ध्यान लगाएगा।
#SPJ1
Similar questions