Hindi, asked by rp3595745, 8 months ago

क्या आपको लगता है कि है नया देश औद्योगिकरण करना चाहता है उससे दूसरे देश से टक्कर लेना जरूरी है आपको]​

Answers

Answered by Anonymous
0

नया देश यदि औद्योगिकरण करना चाहता है तो यह अच्छा विचार है परन्तु अपने भले के लिए हमें दूसरे देश का नुकसान नहीं करना चाहिए ।

• एक देश औद्योगिकरण करना चाहता है तो यह विकासशील देश में अवधारणा है परन्तु इसके लिए अन्य देश से टक्कर लेना अथवा इस संबंध में ईर्ष्या करना अच्छी विचारधारा नहीं है।

• किसी भी देश को अपने बलबूते पर विकास करना चाहिए, दूसरे की नींव पर हम अपना मकान नहीं बना सकते, परन्तु हम किसी देश की सहायता ले सकते है जैसे कि औद्योगिकरण के लिए आवश्यक कच्चा माल हम आयात कर सकते है अथवा हम तैयार उत्पाद का निर्यात भी दूसरे देशों में कर सकते है परन्तु दूसरे देश का व्यापार ठप्प करके नहीं।

Similar questions