Hindi, asked by kittynetam, 6 months ago

क्या आपको लगता है कि हर नया देश जो औद्योगिकरण करना चाहता है उसे दूसरे देशों से टक्कर लेना जरूरी है क्या इसके और तरीके हो सकते हैं​

Answers

Answered by shishir303
33

नहीं,

ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि हर नया देश जो औद्योगिकीकरण करना चाहता है, उसे दूसरे देशों से टक्कर लेना जरूरी है।  

किसी भी देश में औद्योगिकीकरण के विकास के लिए उस देश में की सरकारी नीतियां और उस देश के अंदर का आधारभूत ढांचा मजबूत होना आवश्यक है। यदि कोई देश औद्योगिकीकरण के विकास के लिए दूसरे देशों से टक्कर लेना चाहता है, तो वह किसी भी दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि हर देश अपनी आवश्यकताएं होती है, उसकी अपनी आर्थिक, राजनीतिक, भौगोलिक परिस्थितियां, प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता आदि अन्य कई कारक होते हैं, जो औद्योगिकीकरण के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं।  

यदि कोई देश औद्योगिकीकरण विकास करना चाहता है, तो सबसे पहले उस देश की सरकार अपनी स्पष्ट और व्यवहारिक नीति बनाये, जो औद्योगिकीकरण के विकास को प्रेरित करे और उद्योगों की स्थापना के अनुकूल हो। उस देश के अंदर का आधारभूत ढांचा मजबूत हो, जो उद्योगों की स्थापना को आसान बनाये।  उद्योगपति अपने उद्योगों को लगाने के लिये प्रेरित हों, ऐसा औद्योगिक ढांचा औद्योगिकरण के लिये जरूरी है।

किसी भी देश का औद्योगिकरण विकास उद्योगों की स्थापना से होता है, ना कि दूसरें देशों से टक्कर लेने से। किसी दूसरे देश में जिस तरह का उद्योग सफल है, वैसा आवश्यक नही कि किसी अन्य देश में भी हो, क्योंकि हर देश की अपनी आवश्यकतायें और प्रकृति होती है, उसी के अनुरूप उद्योंगो का विकास किया जाता है। इसलिये स्पष्ट है कि ये जरूरी नही कि किसी देश को औद्योगिकीकरण के विकास के लिये दूसरे देश से टक्कर लेना जरूरी है।

औद्योगिकीकरण के लिये कई उचित और व्यवहारिक तरीके अपनाये जा सकते हैं। जैसे कि उद्योगों की स्थापना हेतु देश-विदेश से अधिक से अधिक निवेश को आमंत्रित करना। मानव श्रम और अन्य संसाधनों की सहज और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना, माँग और आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करना, उद्योगों के स्थापना के लिये बनाये गये सरकारी मानदंडो और नियमों में पारदर्शिता लाना और उन्हे अधिक से अधिक लचीला बनाना आदि।

ये कुछ तरीके हो सकते है, जो औद्योगिकीकरण के विकास के लिये आवश्यक हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by nidaeamann
2

Answer:

Do you think that every new country that wants to industrialize must compete with other countries, can there be other ways?

Explanation:

The answer to the given question is that if any country has to industrialise on global level, then he should be upo the level of other international competitors. This competition would be in terms of product quality, use of technology and capacity to produce and distribute on a larger level. If the country has good idea about its competitors then he can chose to take some edge provided he has the capability also

दिए गए प्रश्न का उत्तर यह है कि अगर किसी भी देश को वैश्विक स्तर पर औद्योगीकरण करना है, तो उसे अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों के स्तर तक होना चाहिए। यह प्रतियोगिता उत्पाद की गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी के उपयोग और बड़े स्तर पर उत्पादन और वितरित करने की क्षमता के संदर्भ में होगी। यदि देश को अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में अच्छी जानकारी है तो वह कुछ बढ़त लेने का विकल्प चुन सकता है बशर्ते उसके पास क्षमता भी हो

Similar questions