Hindi, asked by gunenderchauhan5064, 10 months ago

क्या आपको लगता है कि समुचित स्वच्छता सुविधाओं के अभाव से लोगों का जीवन प्रभावित होता है?, कैसे?

Answers

Answered by sehaj15289
0

Helo mate here your ans

सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं के अभाव में रहने वाली बड़ी आबादी के कारण विश्व स्तर पर भारत को सबसे बड़ी स्वच्छता चुनौती के रूप में माना गया है। अनुमान है कि भारत में खुले में शौच की दर विश्व की 60 प्रतिशत है। इस चुनौती का सामना करने के लिये सरकार द्वारा शौचालयों के निर्माण के लिये गरीबों को सब्सिडी प्रदान करने जैसे कुछ केन्द्रित प्रयास किये गए हैं। हालांकि, इसमें से बहुत कुछ कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है। शहरी ग़रीबों खासकर छोटे शहरों में स्वच्छता पर काफी कम ध्यान दिया गया है। इसलिये यहाँ ग्रामीण स्वच्छता की तुलना में कम राशि आवंटित हुई। शहरी स्वच्छता की चुनौतियाँ कई तरह की हैं और इसकी उपेक्षा करना स्वच्छता के मोर्चे पर भारत का प्रदर्शन पीछे करने जैसे होगा। शहरी स्वच्छता की महत्त्वपूर्ण चुनौतियों में से कुछ इस प्रकार है :

Hope this ans help you..

Answered by Anonymous
1

Answer:

hota to hai....

kaise ka pata nahin....

Similar questions