क्या आपको लगता है कि दो बैलों की कथा कहानी आजादी की लड़ाई की ओर भी संकेत करती है स्पष्ट करें
Answers
Answered by
11
Answer:
दो बैलों की कथा कहानी अप्रत्यक्ष रूप से आजादी के आंदोलन से जुड़ी है प्रकट रूप में यह कहानी दो बैलों से संबंधित है लेकिन प्रतीक रूप में यह कहानी आजादी के आंदोलन से संबंधित है दोनों बैल संवेदनशील और क्रांतिकारी भारतीय हैं अपने देश जूरी के घर से बहुत प्रेम करते हैं उन्हें अपने देश की तुलना में अन्य कोई देश प्रिय नहीं है दूसरे देश में रहना उन्हें बंधन जैसा जान पड़ता है इसलिए वे स्वदेश के लिए संघर्ष करते हैं संघर्ष करते-करते उन्हें अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है मैं हर मुसीबत में संगठित होकर लड़ते हैं इसलिए वह हर मुसीबत पर विजय पा लेते हैं अंत में वे काल कोठरी में कैद कर दिए जाते हैं उन्हें भूखा प्यासा रखा जाता है ताकि उनकी क्रांतिकारी भावना नष्ट हो जाए परंतु वहां भी वह अन्य प्राणियों के संघर्ष के लिए तैयार रहते हैं सूली पर चलाने का आदेश दिया जाता है संयोग से उन्हें अपना देश पुनः प्राप्त हो जाता है इसलिए यह कहानी संकेत संकेत में स्वतंत्रता संग्राम की कहानी कहती है
Explanation:
please mark me brainliest
Similar questions