क्या आपके विचार में अगले 10 सालों में सरकार द्वारा चलाए गए निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रमों द्वारा निर्धनता दर को नियंत्रित किया जा सकता है
Answers
Answer:
कुछ समय पूर्व तक निर्धनता उन्मूलन एवं आपदाओं के जोखिम को कम करने वाले प्रयासों को अलग-अलग कर देखा जाता था और वे परस्पर एक-दूसरे से अलग-अलग ही लागू होते थे। परन्तु निर्धनता उन्मूलन और आपदाओं के जोखिम को कम करने के प्रयासों के बीच सीधे सम्बन्ध को देखते हुए गरीबी हटाने और आपदाओं के प्रकोप से बचने की तकनीक और रणनीति के प्रभाव के अध्ययन की आवश्यकता अब बढ़ गई है। विश्व बैंक ने ‘उभरती अर्थव्यवस्थाओं में आपदा-जोखिम-प्रबन्धन’ विषयक अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विकास की प्रमुख आवश्यकता गरीबी कम करने के लिए आपदाओं के जोखिम में कमी लाना है। अर्नाल्ड एम. एवं क्रीमर ए. द्वारा सम्पादित 2000 की इस रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि विकास और आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता का परस्पर गहरा सम्बन्ध होता है। आगे वर्ष 2004 में, ब्रिटेन के अन्तरराष्ट्रीय विकास विभाग (डीएफआईडी) ने आपदाओं, विकास और निर्धनता के बीच स्पष्ट सम्बन्ध होने की बात स्वीकारी है। इसमें कहा गया है कि निर्धनता को हमेशा के लिए समाप्त करना एक दुर्लभ लक्ष्य होता जा रहा है और यह विशेष रूप से इसलिए है कि विकास की व्यूहरचना में आपदाओं का कोई अनुमान नहीं लगाया जाता (डीएफआईडी, 2004-06)।