Economy, asked by mvramana3649, 11 months ago

क्या आपके विचार में सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में लिए जाने वाले शुल्कों की संरचना निर्धारित करनी चाहिए। यदि हाँ, तो क्यों?

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

हां, सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में लिए जाने वाले शुल्कों की संरचना निर्धारित करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा व स्वास्थ्य मानवीय पूंजी के स्रोत हैं। इनसे मानव कल्याण जुड़ा हुआ है। अतः मानव कल्याण से सही अर्थों में वृद्धि के लिए इनकी देखभाल करने वाले संस्थानों में लिए जाने वाले शुल्कों  की संरचना निर्धारित होनी ही चाहिए ताकि सभी लोग उनका लाभ उठा सकें । क्योंकि भारत एक समाजवादी देश भी है । यहां जाति, धर्म, रंग, लिंग आदि के भेदभाव के बिना सबको स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाएं निजी क्षेत्र द्वारा उपलब्ध कराई जा सकती हैं।  सरकार को निजी क्षेत्र की शुल्क की संरचना को निर्धारण करना अति आवश्यक है।

सरकार के निर्धारण निम्न प्रकार से कर सकती है :  

(1) निजी संस्थानों के एकाधिकार पर नियंत्रण रखकर।

(2) यह देख कर कि निजी संस्थान सरकार के मापदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

(3) ऐसी शुल्क संरचना बनाकर जिससे निजी क्षेत्र बहुत अधिक शोषण न कर सके।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भारत में मानव पूँजी निर्माण की मुख्य समस्याएँ क्या हैं?

https://brainly.in/question/12324663

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सरकार के विविध प्रकार के हस्तक्षेपों के पक्ष में तर्क दीजिए।

https://brainly.in/question/12324653

Similar questions