Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

क्या आपके विचार से आज महाजन और बैंकर उसी तरह का प्रभाव रखते हैं, जैसाकि वे अठारहवीं शताब्दी में रखा करते थे।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

आज महाजन और बैंकर उसी तरह का प्रभाव नहीं रखते हैं, जैसाकि वे अठारहवीं शताब्दी में रखा करते थे।

अठारहवीं शताब्दी में महाजन तथा बैंकर अधिक महत्व रखते थे। बड़े-बड़े जमींदार लगान चुकाने के लिए उन से ऋण लिया करते थे । शासक वर्ग पर भी उनका प्रभाव था क्योंकि राज्य भी उनसे ऋण देता था।

परंतु आज स्थिति बदल चुकी है आज बैंकों से आसान किस्तों तथा कम ब्याज पर ऋण लिया जा सकता है । प्रशासन में भी उन्हें कोई विशेष महत्व नहीं दिया जाता । अतः आज उनका वैसा प्रभाव नहीं रहा, जैसा कि अठारहवीं  शताब्दी में हुआ करता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (अठारहवीं शताब्दी में नए राजनीतिक गठन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14513072#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

मराठा शासक दक्कन के पार विस्तार क्यों करना चाहते थे?

https://brainly.in/question/14521839#

आसफ़जाह ने अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए क्या-क्या नीतियाँ अपनाई?

https://brainly.in/question/14523193#

Answered by rajanmanana78
0

Explanation:

रयमणढढढढढथणछछछचढछचछछछजछजछछजजजजछजजछज

Similar questions