Social Sciences, asked by rehmatali44764, 8 months ago

क्या आपने किसी ऐतिहासिक स्मारक की यात्रा कि है अपने अनुभव के बारे में लिखें​

Answers

Answered by shishir303
6

हाँ, हमने जयपुर के प्रसिद्ध स्मारक स्थल हवा महल की यात्रा की है।

हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक प्रसिद्ध स्मारक स्थल है। जिसको राजपूत राजा महाराजा सवाई प्रतापसिंह ने 1799 ईस्वी में बनवाया था।

हवा महल जयपुर के राजभवन सिटी पैलेस का एक हिस्सा है, जिसमें राजस्थानी और मुगल वास्तुकला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। चूना तथा लाल और गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित यह महल लगभग 5 मंजिला ऊंचा ह और राजस्थान तथा जयपुर के सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक है।

जयपुर जो कि राजस्थान की राजधानी है और गुलाबी नगी के नाम से मशहूर मशहूर है, हवा महल जयपुर का सबसे लोकप्रिय स्मारक स्थल है। हवा महल को देख कर मन प्रसन्न हो उठा। इसके सामने से दिखने वाले सुंदर झरोखों की बात ही निराली थी, जब सुबह सुबह सूरज की किरणें इसे इसके अंदर आ रही थी तो यह और आकर्षक हो उठा था। हवा महल में सामने से 953 खूबसूरत से झरोखे हैं, जो छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियां है। यह मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देते हैं। हवामहल का डिजाइन राजमुकुट की तरह है, और इसके डिजायनर प्रसिद्ध वास्तुकार लालचंद उस्ता थे।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions