Hindi, asked by bhupendarkhati042, 19 hours ago

क्या आपने किसी से सच्ची मित्रता निभाई है कैसे विस्तार में लिखिए ​

Answers

Answered by kirankaur6449
0

Answer:

हाँ, मैंने अपने एक दोस्त के साथ सच्ची मित्रता निभाई है। मेरा वह दोस्त बेहद गरीब था। वह मेरा सबसे खास दोस्त था। अपनी गरीबी के कारण वह संकोच भाव में रहता था और कक्षा में सबसे अलग-थलग रहता था। उसकी केवल मुझसे से ही मित्रता थी। एक दिन बहुत दिनों तक वह विद्यालय नहीं आया तो मुझे बड़ी चिंता हुई। मैं उसके घर का पता कर जब उसके घर पहुंचा तो पता चला कि प्रिंसिपल ने फीस न भर पाने के कारण उसे विद्यालय आने से मना कर दिया है। तब मुझे बड़ा अफसोस हुआ।

मैं तुरंत वापस अपने घर लौट आया और अपनी गुल्लक निकाली, जिसमे मेरी पिछले एक साल की बचत थी। मैंने सारे पैसे की गिने तो मुझे अपने मित्र की फीस भरने लायक पैसों से ज्यादा पैसे मिल गये थे। मैंने तुरंत अपने मित्र के पास जाकर उसको पैसे दिए और उसे फीस भरने को कहा। मित्र संकोच के कारण पैसे लेने में ना-नुकर कर रहा था, लेकिन बाद में मेरे बहुत कहने पर उसने पैसे ले लिए और कहा कि समय आने पर वह सारे पैसे चुका देगा। मैंने भी उस समय उसका दिल रखने के लिए हां बोल दिया।

इस तरह अगले दिन मित्र ने अपने स्कूल की फीस भर दी और फिर से स्कूल आने लगा। अपने मित्र की यहमदद करके मुझे बड़ा संतोष हुआ और मुझे ऐसा लगा कि मैंने अपनी मित्रता का फर्ज निभाया।

Explanation:

HOPE IT IS HELPFUL FOR YOU

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions