Hindi, asked by ghanshyampadihar, 2 months ago

क्या आपने कभी ऐसा काम किया है, जिससे आपको पछताना पड़ा हो​

Answers

Answered by shishir303
0

छात्र इस तरह लिख सकते हैं...

¿ क्या आपने कभी ऐसा काम किया है जिससे आपको पछताना पड़ा हो लिखिए।

✎... हमने अपने जीवन में कई बार ऐसी गलतियां की हैं, जिसके कारण पछताना पड़ा। यहाँ एक गलती का उल्लेख है। एक बार अपने विद्यालय से छूटने के बाद मैं अपने चार दोस्तों के साथ शहर के बाहर स्थित जंगल में चला गया। हमने इस विषय में घर वालों को कुछ नहीं बताया। जंगल में पूरे दिन हम लोग खेलते रहे और उछद-कूद मचाते रहे। पूरा दिन कब बीत गया पता नही चला। जब शाम हो गई तो अहसास हुआ कि बहुत देर हो गई।

हम लोग अपने घर से बहुत दूर निकल आये थे। हमारे पास पैसे भी नही थे, इसलिये पैदल घर लौटते-लौटते बहुत देर हो गई। जब घर पहुँचा तो बहुत रात हो गई। सारे घरवाले चिंतित थे। घर पहुँचकर जो डाँट पड़ी कि मन की मन पछतावा हुआ और कान पकड़ लिये कि दुबारा कभी भी घरवालों को बिना बताये कभी इतना दूर नही जाना।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions