Hindi, asked by jariyalsapna8, 5 months ago

क्या आपने कभी कोई चीज या बात दूसरों से छुपाई है या छुपाने की कोशिश की है उसमें क्या-क्या हुआ था​

Answers

Answered by Satchandi
0

हाँ, मैंने एक बार मेरे मित्र ने मुझसे गणित की किताब मांगी। तो मैं अपनी किताब उसे नहीं देना चाहता था। मैंने उसके साथ बहुत बहाने किए।

अतःमैंने अपनी किताब छिपा दी और उससे कहा मेरे पास किताब नहीं है मैंने अपनी किताब गद्दे के नीचे ही छिपा दी थी। ताकि वह देख ना सके किंतु वह वहीं पर बैठ गया। बैठते ही वह किताब खरखड की आवाज करने लगी।उसकी नजर बचाकर मैंने उस किताब को बहा से हटाकर दराज़ में छिपा दी अचानक से मैंने अपने काम से वही दराज़ उसके सामने खोल दी उस समय मेरी हालत देखने वाली थी। फिर मुझको बहाना बनाकर स्वयं को बचाना पड़ा ।

इसलिए हमें कभी भी किसी से चीजें छुपानी नहीं चाहिए।

For more questions

https://brainly.in/question/4669884

https://brainly.in/question/3578204

#SPJ1

Similar questions