Hindi, asked by altaf0054khan, 3 months ago

क्या आपने कभी कोई पेड़ लगाया है? यदि हाँ तो वृक्षारोपण के कोई तीन लाभ
लिखिए।​

Answers

Answered by officialboy87
13

Answer:

वृक्ष हमारा जीवन हैं।

1. वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं। पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताजा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है।

2. वृक्ष हमें शुध्द हवा, फल - फूल व औषधि प्रदान करते हैं तथा ठण्डी छाया व परोपकार करने की सीख भी देते हैं।

3. पौधे वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं. ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं. और, वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं. पौधों की पत्तियां भी सल्फ़र डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड जैसे ख़तरनाक तत्व अपने में समा लेती हैं और हवा को साफ़ बनाती हैं।

Similar questions