क्या आपने कभी किसी को पत्र लिखा है पत्र में क्या क्या लिखना जरूरी है पत्र को कैसे भेजते हैं पता कीजिए और लिखिए
Answers
Answered by
3
पूछे गए प्रश्न उत्तर निम्न प्रकार से दिया गया है।
- हां मैंने बहुत बार पत्र लेखन किया है। कभी अपनी सहेली को पत्र लिखा है कभी बहन को तथा कभी कभी विद्यालय के प्रधानाचार्य से छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखा करती थी।
- पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान देना होता है कि पत्र औपचारिक है अथवा अनौपचारिक।
- औपचारिक पत्र वे होते है जो विद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक से किसी बात की अनुमति लेने के लिए लिखा जाता है या सरकारी कार्यालयों में लिखे जाने वाले पत्र भी औपचारिक पत्र होते है।
- अनौपचारिक पत्र अपने रिश्तेदारों व मित्रों को लिखे जाते है।
- पत्र लिखते समय सबसे ऊपर, जिसे पत्र लिखा जा रहा है उसका पता लिखना होता है।
- पता लिखने के बाद उसके नीचे पत्र लिखने की तारीख लिखी जाती है।
- उसके बाद औपचारिक पत्र में विषय लिखा जाता है , अनौपचारिक पत्र में विषय नहीं लिखा जाता।
- विषय के बाद संबोधन किया जाता है जैसे प्रिय मित्र, आदरणीय पिताजी ।
- औपचारिक पत्रों ने संबोधन " महोदय " अथवा " माननीय " लिखकर किया जाता है।
- बीच में पत्र का मुख्य उद्देश्य लिखा जाता है।
- अंत में " आपका / आपकी प्रिय " लिखकर अथवा औपचारिक पत्र में आपकी आज्ञाकारी लिखकर पत्र की समाप्ति की जाती है।
पत्र भेजने का तरीका
- पत्र भेजने के लिए लिफाफा लिया जाता है, एक तरफ अपना पता व दूसरी तरफ जहां पत्र भेजना है वह पता लिखा जाता है।
- लिफाफे के एक कोने में डाक टिकट लगाया जाता है।
Similar questions