Hindi, asked by sumanpattanayak2522, 11 months ago

क्या आपने कभी नाटक में हिस्सा लिया है? नाटक के मंचन से जुड़ी कोई रोचक घटना बताइए।

Answers

Answered by bhatiamona
19

क्या आपने कभी नाटक में हिस्सा लिया है? नाटक के मंचन से जुड़ी कोई रोचक घटना बताइए।

मैंने अपने स्कूल में एक नाटक में हिस्सा लिया था | नाटक का नाम था , आज कल का बढ़ता फैशन|

नाटक के मंचन से जुड़ी कोई रोचक घटना

हमारे स्कूल में एक नाटक का आयोजन हुआ था और उसमें बहुत ही मजा आया | नाटक में मेरे सहपाठियों राकेश, मोहन, सोहन और श्याम ने भाग लिया | सब कुछ अच्छे से चल रहा था कि अचानक से मोहन अपने संवाद भूल गया | राकेश ने कुछ सँभालने की कोशिश की परन्तु सोहन भी अपने संवाद भूल गया  इसके बाद तो राकेश और श्याम को भी कुछ समझ नहीं आया और सब एक दूसरे का मुंह देखते रह गए और जोर-जोर से हंसने लगे| हमें भी हंसी आ रही रही थी |  सब हमारी  हालत देख कर मंच में बैठे सब लोंगों की हंसी निकाल गई | अच्छा अब में पत्र बंद करता हूँ फिर मिलकर इस बारे में जरुर चर्चा करेंगे|

अंत में हमें अपने से सम्वाद जोडके नाटक को पूरा किया पर बहुत मज़ा आया और सब बहुत हंसे |

Answered by salmanali97
1

4. अंधेर नगरी के रचियता

Similar questions