क्या आराधना शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है
Answers
Answer:
नहीं
PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND ALSO FOLLOW ME
Answer:
नहीं आराधना शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
Explanation:
जब किसी शब्द के पहले कोई शब्द जुड़कर उस शब्द के अर्थ में भिन्नता लाता है । वहां पर ही उपसर्ग होता है--
उपसर्ग, अन्य प्रत्ययों की तरह, या तो विभक्त हो सकते हैं, एक ही मूल अर्थ और एक ही शाब्दिक श्रेणी (लेकिन वाक्य में एक अलग भूमिका निभाते हुए) के साथ शब्द का एक नया रूप बना सकते हैं, या व्युत्पन्न, एक नए शब्दार्थ अर्थ के साथ एक नया शब्द बना सकते हैं और कभी-कभी एक भिन्न शाब्दिक श्रेणी भी।उपसर्ग, अन्य सभी प्रत्ययों की तरह, आमतौर पर बंधे हुए मर्फीम होते हैं।
उपसर्ग -परिभाषा यह हो सकती है कि वह शब्द जो किसी दूसरे से मिल के एक नया शब्द बना दे उसे हम उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग दो शब्दों को मिलाकर बनते हैं , उप और सर्ग l उपसर्ग वे शब्दांश है, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देती है या फिर उनके अर्थ को ही बदल देती है। इन शब्दों को उपसर्ग, वे कहते हैं। उपसर्ग का मतलब है किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द बनाना जो शब्दांश शब्द के आदि में जुड़कर उनके अर्थ को कुछ विशेष लाते हैं, वे उपसर्ग का कहलाते हैं।
प्रत्यय - प्रत्यय शब्दों के बाद लगता है जो शब्दांश शब्द के बाद लगकर शब्दों का मतलब बदलें या उनके अर्थ में बदलाव लाएं उसे प्रत्यय कहते हैं।
learn more about it
https://brainly.in/question/37550877
https://brainly.in/question/27802393