Hindi, asked by riteshraj83405152, 8 months ago

कोया आदिवासियों ने जिस तरह से अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी उसे

शब्दों में लिखें?​

Answers

Answered by STarAK
12

Answer:

कोया आदिवासी आपस में एक जुट होकर अंग्रेजों से लड़ाई कर रहे थे। वे पुलिस और सेना के हथियार छीन लेते थे। गाँव वालों के समर्थन की वजह से अंग्रेजों को उन का कोई सुराग नहीं मिल पाता था। राजू ने गुप्तचरों का जाल बिछा रखा था, जिससे अंग्रेजों की हर गतिविधि की खबर उनको मिलती थी।

MARK AS BRANLIST AND Follow me

Answered by Anonymous
0

Answer:

आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों पर अंग्रेज़ों ने हुक्म जमाने के लिए कहा कि दो दिनों में जंगल में सड़क बनाने का काम शुरू होगा। सब को पहुँचना है, जो नहीं पहुँचेगा तो ठीक नहीं होगा। "उन्होंने पूछा इसके बदले क्या मिलेगा तो अंग्रेज़ों का जवाब था नौकर का काम हुक्म बजाना है। आगे सवाल मत करना।" इस तरह से वह अपना हुक्म चलाते थे।

Similar questions