क्यों आवश्यक है सहनशीलता? पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखें।
सूचना- ०सहनशीलता का अर्थ
०कब आवश्यक
०क्यों आवश्यक
Answers
Answered by
20
सहनशीलता किसी भी मनुष्य का वह गुण है जिसके होने से कोई भी मनुष्य अपने जीवन का विकास कर पाता है। अपने क्रोध और अपने ड़र पर काबू रखना ही सहनशील होना कहलाता है। यह एक ऐसा गुण है जिसे बहुत से महान पुरुषों ने अपने जीवन में अपनाया और सफल हुए। उदाहरण के तौर पर संत कबीर और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को ले सकते हैं।
मनुष्य को जल्दी क्रोधित नहीं होना चाहिए और ना ही किसी भी मुसीबत के समय घबराना चाहिए, ऐसे समय में सहनशीलता से काम लेना बहुत ज़रूरी होता है। मुसीबत के समय में अगर हड़बड़ाहट में काम किया जाए तो काम सही नहीं होता और ऐसा ही गुस्से के दौरान भी होता है क्योंकि अगर हम क्रोध में कोई भी फैसला लेते हैं तो वो ठीक नहीं रहता। इसिलिए सहनशील होना जीवन मेंं बहुत मददगार साबित होता है।
Similar questions