Hindi, asked by naina314, 8 months ago

क्या अभाव अधूरापन मनुष्य के लिए प्रेरणादायक है अधूरा पर मनुष्य के लिए प्रेरणादायक हो सकता है ​

Answers

Answered by sanjay047
2

Explanation:

कहानियां हर किसी को बहुत प्रभावित करती हैं। कहानियां चाहे काल्पनिक हों या सत्य घटनाओं पर आधारित या किसी महापुरुष के जीवन से संबंधित कोई घटना, सभी कुछ ना कुछ सीख अवश्य देती है। लघु कहानियां भी इतनी साधारण होती हैं और सीख इतनी बड़ी दे जाती हैं। ऐसी ही प्यारी सी एक लघु कथा है व्यर्थ की दौड़।

किसी गांव में एक किसान रहता था। उस किसान ने एक कुत्ता पाला हुआ था। वह कुत्ता हमेशा सड़क के किनारे बैठा रहता था और सड़क पर आने जाने वाली हर गाड़ी के पीछे भौंकते हुए उसे पकड़ने को दौड़ता। परन्तु कभी गाड़ी को पकड़ नहीं पाता।

एक दिन किसान के एक पड़ोसी मित्र ने कहा कि मित्र, तुम्हारा यह कुत्ता हर गाड़ी के पीछे भागता है,क्या तुम्हें लगता है कि यह कभी किसी गाड़ी को पकड़ने में कामयाब होगा। किसान ने जवाब दिया, मुझे यह चिंता नहीं की गाड़ी पकड़ पाएगा या नहीं। मै इस बात से परेशान हूं की अगर किसी दिन उसने किसी गाड़ी को पकड़ भी लिया तो वह उस गाड़ी का करेगा क्या।

दोस्तों, जीवन में कई बार हम मनुष्य भी व्यर्थ की चीजों के पीछे अपना कीमती समय बर्बाद करते रहते हैं। कई बार जिस चीज की हमे आवश्यकता भी नहीं होती उस चीज के पीछे अपना काम छोड़कर पड़ जाते हैं। और बाद में अहसास होता है कि हम बेकार में ही आलतू फालतू चीज के लिए अपना कीमती समय गंवाया।

समय बहुत ही कीमती है क्योंकि यह हर किसी को सीमित ही मिला है और यह निरंतर गतिशील है। समय कभी किसी के लिए प्रतीक्षा नहीं करता। ऐसा कभी नहीं होता कि चलो किसी का मन अभी कुछ करने का नहीं है अभी तो उसके लिए समय रुक गया हो। और व्यक्ति की इच्छानुसार चला हो। समय कभी लौटता नहीं इसलिए सदुपयोग कीजिए।

Answered by bheelshaitan
1

क्या अभाव अधूरापन मनुष्य के लिए प्रेरणादाई हो सकता है आवारा मसीहा के आधार पर बताएं

Similar questions