Hindi, asked by munishjaswal397, 10 months ago

क्या अक्क महादेवी को कन्नड़ की मीरा कहा जा सकता है? चर्चा करें।

Answers

Answered by Anonymous
1

वस्तुतः देखा जाए तो दो व्यक्तियों की तुलना करना आसान कार्य नहीं है परंतु फिर भी अक्क महादेवी और मीरा के जीवन को देखे तो दोनों के जीवन में हमें काफी साम्य नजर आता है। मीरा और अक्क महादेवी दोनों ने ही ईश्वर को अपना आराध्य माना था। दोनों ने ही वैवाहिक जीवन को तोड़ा था। दोनों ने ही उस समय की प्रचलित सामाजिक मर्यादाओं को नहीं माना था। दोनों के वचनों और पदों के भाव आपस में मिलते जुलते हैं। दोनों ही सांसारिकता को तजकर प्रभु भक्ति में लीन होना चाहती थी। दोनों में केवल अंतर यही है कि मीरा कृष्ण के प्रति थी और अक्क महादेवी की भगवान् शिव के प्रति लेकिन दोनों में ही समर्पण का भाव होने के कारण हम यह कह सकते हैं कि महादेवी कन्नड की मीरा थी।

Similar questions