Social Sciences, asked by udaypatauda4522, 11 months ago

क्या बाईं तरफ यू टर्न’ लेने की अनुमति है?

Answers

Answered by khanpathan786
1

Answer:

haa

Explanation:

hope it helps you ☺️☺️

Answered by bhatiamona
2

Answer:

बायीं ओर यू-टर्न लेने की अनुमति है।

चालक यदि चाहे तो बायीं ओर से यू टर्न ले सकता है, लेकिन उसके लिए ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही यू-टर्न लेना चाहिए। जहां पर यू-टर्न लेने की अनुमति हो वहीं पर यू-टर्न लेना चाहिए। बायीं और दायीं ओर, कहीं पर भी यू-टर्न लेते समय टर्न-इंडिकेटर को सदैव ऑन कर देना चाहिए, ताकि पीछे से आने वाला वाहन चालक समझ सके कि आगे वाला वाहन यू-टर्न लेने वाला है। बायीं ओर से यू-टर्न लेने का मतलब है आप मुख्य रोड पर वापस विपरीत दिशा में नहीं जाना चाह रहे, बल्कि किसी सर्विस रोड पर आना चाह रहे हैं, क्योंकि यदि उसी मुख्य मार्ग पर वापस जाना है तो उसके लिए दायीं ओर यू-टर्न लेना पड़ता है, क्योंकि भारत में बायीं ओर वाहन चलाने का रिवाज है।

Similar questions