Hindi, asked by dhyanshvithakur, 8 months ago

क्या बे रोएंगे कर्म बच्य में बदलो ​

Answers

Answered by sadiaanam
0

Answer:

• कर्तवाच्य

• कर्मवाच्य

• भाववाच्य  संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—

Explanation:

क्या वे रोएंगे’ कर्म वाच्य इस प्रकार होगा.

► क्या वे रोएंगे? कर्म वाच्य : क्या उनसे रोया जायेगा? \sव्याख्या: \s \sवाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं। \s \sवाच्य के तीन भेद होते हैं.

• कर्तवाच्य

• कर्मवाच्य

• भाववाच्य  संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—

▼ निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)

For more such type of questions: https://brainly.in/question/30428579

#SPJ1

Similar questions