History, asked by diyaggngmailcom, 3 months ago

क्या ब्राहमण ठाकुर,कायस्श, खत्री सदि को जाति
नहीं कहा जा सकता। ans fast please ​

Answers

Answered by awargandpurushottam
0

Answer:

खत्री (کھتری‎, Khatri) भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तरी भाग में बसने वाली एक जाति है। मूल रूप से खत्री पंजाब (विशेषकर वो हिस्सा जो अब पाकिस्तानी पंजाब है) से हुआ करते थे लेकिन वह अब राजस्थान, जम्मू व कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरयाणा, बलोचिस्तान, सिंध और ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के इलाक़ों में भी पाए जाते हैं। दिल्ली के पंजाबी लोगों में इनकी आबादी पर्याप्त हैं। इनका मुख्य पेशा राजया को सम्भालना तथा चालाना और युध का नेतारेताव करना वे यूध करना होता है. मुग़ल के शासन के समेह ये जाती के लोग चिविल गोवेरनके तथा मिलिटार्य मेन होने के साथ साथ अफगानिस्तान और मध्य एशिया के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप पर होने वाला व्यापार इनके हाथ था। खत्री क्षत्रिय का अपभ्रंश रुप हैं। खत्री अन्य जाति अरोड़ा के साथ पंजाब की दो मुख्य जाति है जो हिन्दू हैं। कई ने सिख और इस्लाम को अपना लिया है। मुसलमान हो गए खत्री खोजा नाम से प्रसिद्ध है।[1] ऐतिहासिक रूप से सभी सिख धर्म के गुरु खत्री थे।[2]

Similar questions