Geography, asked by nnileshkumar206, 2 months ago

क्यूबा संकट कब उत्पन्न हुआ?​

Answers

Answered by shishir303
0

क्यूबा संकट शीत युद्ध के दौरान अक्टूबर 1962 में उत्पन्न हुआ था।

✎...  क्यूबा संकट को क्यूबा मिसाइल संकट के नाम से जाना जाता है। शीतयुद्ध के दौरान अक्टूबर 1962 में सोवियत संघ और अमेरिका के बीच टकराव की स्थिति बन गया थी।

क्यूबा कैरीबियन सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है। इसकी सोवियत संघ से नज़दीकियां थी जिसके कारण सोवियत संघ के राष्ट्रपति निकिता ख्रुश्चेव ने अक्टूबर 1962 में क्यूबा देश में अमेरिका को लक्ष्य करते हुए  मिसाइलें तैनात कर दीं और अमेरिका के बहुत से क्षेत्रों को निशाने पर ले लिया गया था। अमेरिका ने में जवाब में अपने जंगी जहाजी बेड़ो को लगा दिया ताकि सोवियत संघ से होने वाले हमलों को रोका जा सके। पेड़ों को आगे कर दिया था ताकि युवा की तरफ से आने वाले सोवियत जहाजों को रोक दिया जाए।

इससे नाभिकीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई और दोनों महाशक्तियों के बीच परमाणु युद्ध का खतरा मंडराने लगा था। इस संकट को ही क्बूबा मिसाइल संकट के नाम से जाना जाता है। इसे अक्टूबर संकट भी कहा जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions