Hindi, asked by jagmohanj139, 3 months ago

क्यूबा संकट कब उत्पन्न हुआ?​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ क्यूबा संकट 1962 में उत्पन्न हुआ था।

➤ ‘क्यूबा संकट’ जिसे क्यूबा मिसाइल संकट के नाम से जाना जाता है। यह संकट शीत युद्ध के दौरान 1962 में उत्पन्न हुआ था।

1962 में जब संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शीत युद्ध चल रहा था और दोनों देशों में जबरदस्त टकराव चल रहा था, तब क्यूबा इन दोनों देशों के बीच टकराव का केंद्र बिंदु बना। शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ और क्यूबा में मिलीभगत हो गई और सोवियता सरकार ने चोरी छुपे क्यूबा में संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश भागों को लक्ष्य करते हुए मार सकने वाली मध्यम और मध्यवर्ती दूरी की प्रक्षेपित मिसाइल लगानी शुरू कर दीं। अक्टूबर 1962 में संयुक्त राज्य अमेरिका के विमान ने सोवियता सरकार द्वारा क्यूबा में लगाई गईं मिसाइलों के फोटो ले लिये और इसके बाद दोनों देशों के बीच और अधिक तनाव पैदा हो गया और क्यूबा शीत युद्ध का चरम बिंदु बन गया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions