Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

'क्यों बैठे हो भाग्य के भरोसे' पर 2 मिनट का भाषण दीजिए।​

Answers

Answered by PratyanshuTiwari
0

क्यों बैठे हो भाग्य के भरोसे भाग्य उसी का साथ देता है जो हकदार होता है मेहनत करोगे तो सफलता मिलेगी फिर तुम अपने भाग्य को मुस्कुराकर बोलोगे तुम ने मेरा साथ दिया मेहनत नहीं करोगे भाग्य भी साथ नहीं देगा फिर जिंदगी भर भाग्य को कोसते हो धाकड़ के भरोसे ही क्यों बैठते हो आज मुझे यह बताओ तुम भाग्य के भरोसे बैठना कब छोड़ोगे मेहनत पर कब ध्यान लगाओगे कब तक जिंदगी को मेहनत किस से दूर रखोगे भाग्य से कब तक अपने आप को जुड़े रखोगे बाकी को भाग्य रहने दो भाग्य उसी का होता है जो उसके लिए बनता है मेहनत करके जो चट्टानों को भी चीज को जो नदियों को भी तेरे को जो कामयाबी हासिल करता है मुस्कुराते हुए बोलता है बाकी उसी का साथ देता है किस्मत तो अपनी जगह लो भाग्य तुम्हारा साथ देगा मेहनत करके कुछ कर जाओ बाकी तुम्हारे साथ बिना कुछ किए तुम क्यों ऐसे ही बैठे हो फिर बाद में बोलोगे भक्त नहीं सकता तुम मुझे यह बताओ क्यों भाग्य भरोसे बैठे हो

Similar questions