'क्यों बैठे हो भाग्य के भरोसे' पर 2 मिनट का भाषण दीजिए।
Answers
क्यों बैठे हो भाग्य के भरोसे भाग्य उसी का साथ देता है जो हकदार होता है मेहनत करोगे तो सफलता मिलेगी फिर तुम अपने भाग्य को मुस्कुराकर बोलोगे तुम ने मेरा साथ दिया मेहनत नहीं करोगे भाग्य भी साथ नहीं देगा फिर जिंदगी भर भाग्य को कोसते हो धाकड़ के भरोसे ही क्यों बैठते हो आज मुझे यह बताओ तुम भाग्य के भरोसे बैठना कब छोड़ोगे मेहनत पर कब ध्यान लगाओगे कब तक जिंदगी को मेहनत किस से दूर रखोगे भाग्य से कब तक अपने आप को जुड़े रखोगे बाकी को भाग्य रहने दो भाग्य उसी का होता है जो उसके लिए बनता है मेहनत करके जो चट्टानों को भी चीज को जो नदियों को भी तेरे को जो कामयाबी हासिल करता है मुस्कुराते हुए बोलता है बाकी उसी का साथ देता है किस्मत तो अपनी जगह लो भाग्य तुम्हारा साथ देगा मेहनत करके कुछ कर जाओ बाकी तुम्हारे साथ बिना कुछ किए तुम क्यों ऐसे ही बैठे हो फिर बाद में बोलोगे भक्त नहीं सकता तुम मुझे यह बताओ क्यों भाग्य भरोसे बैठे हो