क्या बच्चों के शैक्षिक जीवन में माता पिता की सहभागिता विपक्ष में वाद विवाद
Answers
Answered by
5
उत्तर
बच्चो का जीवन पानी जैसा होता है, जहां बेहना आसान हो, वही बह जाते है। ऐसे में मा बाप की ज़िम्मेदारी होती है कि वह इस गति को बांधकर उसका सही उपयोग करे जैसे नदी में एक बांध करता है।
बच्चों के शैक्षिक जीवन में माता पिता का अहम योगदान हमेशा से रहा है। माता पिता को यह समझना अनिवार्य है कि बच्चे की मौजूदा स्थिति से उसका आंकलन ना करे। बल्कि यह देखे की उसकी कोशिश कितनी बड़ी है।
अक्सर इस उम्र में मा बाप अपने बच्चो को ना समझकर उनका अनजाने में मनोबल तोड़ देते है। इसलिए बच्चों के जीवन अपने माता पिता की विचारधारा बहुत ज़रूरी है।
Similar questions