क्या बच्चों ने उचित निर्णय लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगें ?
Answers
Answered by
60
बच्चों का यह निर्णय की ‘अब हम हिलकर पानी भी नहीं पिएंगे’ सर्वथा अनुचित है। इस निर्णय का सबसे बड़ा कारण उनकी बाल प्रवृत्ति है ।इससे उनके मन में आलस्य की भावना बढ़ती जाएगी। आयु के साथ-साथ उनकी यह विचारधारा और भी अधिक पक्की होती जाएगी। वे जीवन में अपने आप कोई भी कार्य कभी नहीं कर पाएंगे। आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु होता है। बच्चे अपने बालपन में यह बातें समझ नहीं पाते इसके कारण आगे चल कर उन्हें पछताना पड़ता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
9
Answer:
बच्चों द्वारा लिया गया निर्णय उचित नहीं था क्योंकि स्वयं हिलकर पानी न पीने का निश्चय उन्हें और भी कामचोर बना देगा। वे कभी-भी कोई काम करना सीख ही नहीं पाएँगें। बच्चों को काम तो करना चाहिए पर समझदारी के साथ। बड़ों को उनको काम सिखाना चाहिए और आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन देना चाहिए।
Similar questions
Business Studies,
8 months ago
Math,
8 months ago
Physics,
1 year ago
Physics,
1 year ago
English,
1 year ago