कृय बही में ना लिखे जाने वाले किन्हीं तीन व्यवहारों को लिखिए
Answers
Answered by
3
Answer:
खाता-बही या लेजर (ledger) उस मुख्य बही (पुस्तक) को कहते हैं जिसमें पैसे के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है। आजकल यह कम्पयूटर-फाइल के रूप में भी होती है। खाता बही में सभी लेन-देन को खाता के अनुसार लिखा जाता है जिसमें डेबित और क्रेडित के के दो अलग-अलग कॉलम होते हैं।[1]
Answered by
36
Answer:
आज के ईस व्यापारिक युग में व्यापार एक विस्तृत रूप धारण कर रहा है। जिसमें दिन-प्रतिदिन अनेकों लेन-देन होते हैं। और उसमे से एक मुख्य व्यवहार माल क्रय करना अर्थात खरीदना होता है। जिस बही मे उधार क्रय किए गए माल का लेखा किया जाता है। उस बही को क्रय बही कहते हैं। क्रय बही को बीज़क बही भी कहा जाता है। य़हा पर य़ह ध्यान देना आवश्यक है। की क्रय बही मे केवल उधार खरीदे गए माल का लेखा किया जाता है। नगद खरीदे गए माल का लेखा रोकड बही मे किया जाता है।
#masterofmyCEO
Similar questions