Economy, asked by nitinwaidande150, 1 year ago

क्या भारत सरकार की नवरत्न नीति सार्वजनिक उपक्रमों के निष्पादन को सुधारने में सहायक रही है? कैसे?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

हां, भारत सरकार की नवरत्न नीति सार्वजनिक उपक्रमों के निष्पादन को सुधारने में सहायक रही है।  

Explanation:

भारत सरकार ने 1996 में उदारवादी वातावरण में सार्वजनिक इकाइयों की कार्यक्षमता बढ़ाने उनके प्रबंधन में व्यवसायीकरण लाने और उनकी प्रतियोगी क्षमता में प्रभावी सुधार लाने के लिए सरकार ने 9 सार्वजनिक क्षेत्र के इकाइयों का चुनाव कर उन्हें नवरत्न घोषित कर दिया । इन उपक्रमों की कुशलता पूर्वक संचालन और लाभ की वृद्धि करने के लिए प्रबंध और संचालन कार्यो में अधिक स्वायत्तता दी गई थी। नवरत्न कंपनियों में IOCL, BPCL, HPCL, ONGC, SAIL, IPCL, BHEL,NTPC,BSNL शामिल है।

'नवरत्न' नाम मिलने के बाद से इन कंपनियों के निष्पादन में अवश्य ही सुधार आया है। अब यह कंपनियां स्वयं बाजार में अपना स्थान बना सकी है। इसके बाद दो अन्य उपक्रमों GAIL तथा MTNL को भी इनमें शामिल कर लिया गया।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ विशेष अनुकूल परिस्थितियाँ हैं जिनके कारण यह विश्व का बाह्य प्रापण केंद्र बन रहा है। अनुकूल परिस्थितियाँ क्या हैं?

https://brainly.in/question/12324332

क्या आपके विचार में बाह्य प्रापण भारत के लिए अच्छा है? विकसित देशों में इसका विरोध क्यों हो रहा है?

https://brainly.in/question/12323953

Similar questions