Sociology, asked by yashsononeYT, 7 months ago

१) क्या भुत होते है ?​

Answers

Answered by Anonymous
2

अनिष्ट शक्तियां (भूत, प्रेत, पिशाच इ.) जहां वास करती हैं अथवा जहां से आती हैं, वह स्थान (लोक) उनकी आध्यात्मिक शक्ति, क्षमताओं आदि पर निर्भर होता है । कोई भी जीव (अर्थात मनुष्यमात्र अथवा सूक्ष्म-देह) उसके अपने लोक में सुविधा से रहता है; क्योंकि उसके स्पंदन संबंधित लोक के स्पंदनों से मेल खाते हैं । बढती आध्यात्मिक शक्ति के साथ, अनिष्ट शक्तियां अधिक सूक्ष्म होती जाती हैं और क्रमशः अधिकाधिक अनिष्ट लोकों में रहने लगती हैं । अतः जिन अनिष्ट शक्तियों की आध्यात्मिक शक्ति न्यूनतम होती है, वे भुवर्लोक में रहती हैं । जो अनिष्ट शक्तियां नर्क की (पाताल की) गहराइयों में रहती हैं, वे क्रमशः अधिक बलवान और दुष्ट होती हैं ।

Example : Bhangarghar kila Rajasthan

Similar questions