Hindi, asked by Dinklage1577, 11 months ago

क्या चिट्ठियो की जगह कभी फैरस, ईमेल, टेलीफोन तथा मोबाइल ले सकते हैं?

Answers

Answered by pathakshobha300033
54

चिट्ठियों की जगह कभी भी फैक्स टेलीफोन या मोबाइल आदि नहीं ले सकता क्योंकि हमारे परिवार से कि व्यक्ति हमसे दूर हो और जब हम उसे चिट्ठी लिख रहे हो तो उस चिट्ठी में जो प्यार और स्नेह होता है वह ईमेल या fax नहीं हो सकता।

Answered by itzsana27
23

भले ही इनका चलन बढ़ता जा रहा है लेकिन यह सत्य है पत्रों का चलन कभी कम नहीं हो सकता पत्रों की अपनी दुनिया है जिसमें विश्व स्तर तक में अपना विस्तार पाते हैं! आज व्यापारिक और विभाग के कार्यों की प्रत्येक सूचना पत्र द्वारा पहुंचाई जाती है पत्रों का चलन ना कभी कम हुआ था और न कभी होगा!

Similar questions